दुनियाँ का खतरनाक अाैर शक्तिशाली संगठन, अाईयस, अाईस जाे अपने मिशन के अलावा लाेकतन्त्र अाैर मानवता का काेई प्रवाह नही, जिसने देशाें के लकिर काे मिटाकर ईस्लामिक स्टेट निर्माण का खुवाब देखने वाला अाैर इराक जैसे देश के शासन काे नकार कर जनता
मन्त्री बनने के लिये अाज भी चुनाव पे चुनाव लडते जा रहे है, अर्बाै अरब लगानी कर सकते है, महिनाै महिना का नाकाबन्दी , सडक सदन मे अावाज उठा सकते है, ताे मधेश के लिऐ जनमतसंग्रह का अावाज क्याें नही उठाते ? क्या सही माने मे मधेश के नेताअाें मे नैतिकता नही है । या लालच के ठेकेदार है, यह लाेग, इस बिषय पर बहस हाेना जरुरी है ?
जब की माैजुदा संविधान विपरित राजतन्त्र अाैर हिन्दु राष्ट्र निर्माण हेतु जनमतसंग्रह की अावाज उठ रही हैं,नही हाेने पर अान्दोलन करने कि चेतावनी दी जा रही है। अाज पुरी दुनियाँ मे रह रहे मधेशी लाेग मधेश की अाजादी हेतु विभिन्न देशाे मे रहकर वहाँ से अावाज उठा कर सभा सम्मेलन कर रहे है | मधेश मे पुलिस प्रशासन के व्यापक दमन के वावजुद लाखाें की सभाऐं, नमुना जनमत संग्रह से लेकर हास्तक्षरिक अान्दोलन अाैर सैकडाे मधेशियाें पर देश द्राेह के मुकदमे चल चुके हैं जाे मधेश के लिऐ जनमतसंग्रह की माग कर रहे हैं, ताे मधेश अाजादी के लिऐ जन्मतसंग्रह क्याे नही ? यह सरकार मधेश की जनभावना काे क्याें नकार रही है ? जब की मधेश का भाैगाेलिक बनावट, भाषा, संस्कृति , मनाेविचार नेपाल से बिलकुल भिन्न अाैर अलग है। मधेश का अपना पुरातन ईतिहास भी रहा है। जिस की जानकारी कहीं भी शिक्षा के पाठ्यक्रम मे नही रखा गया है।
श्रोत : हिमालनी डट कम ।
0 comments:
Post a Comment